Monday 19 February 2018

जाने भगवान् शिव के त्रिशूल से जुड़ी मान्यता

भगवान् शिव को इस दुनिया में संहारक का रूप माना जाता है। इसके अलावा त्रिदेव में भगवान् ब्रह्मा को रचयिता और भगवान् विष्णु को पालक माना जाता है। आपने जब भी भगवान् शिव को देखा होगा तो उसके साथ उनका त्रिशूल भी देखा होगा। पर क्या आप जानते हैं भगवान् शिव के त्रिशूल का रहस्य।
ऐसी मान्यता है की भगवान् शिव का त्रिशूल इंसान के पाप और अहंकार का नाश करता है। ऐसा मान्यता है की जब इस संसार में पाप और अधर्म अत्यधिक बढ़ जाएंगे तब उसका संहार करने और इस दुनिया में अध्यात्म की स्थापना करने में भगवान् शिव का त्रिशूल ही कारक होगा।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment