Friday 23 February 2018

कैसे पहचाने की सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है या सच

अकसर हम लोग किसी व्यक्ति की बातों में आकर धोखा खा जाते हैं। हम ये नहीं समझ पाते की सामने वाला व्यक्ति आप सच बोल रहा है या झूट। आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं जिनको जानने के बाद आप आसानी सामने वाले का झूट पकड़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा होता है तो उस व्यक्ति के जेस्चर और पोस्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। जिसे आप आसानी से पकड़ सकते हैं। साथ ही झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी भी सामने वाले व्यक्ति की आँखों में आँखें डालकर बात नहीं करता है।


इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति धारा प्रवाह के साथ बोलते बोलते ही रुक रुक कर और सोच सोच के बोलने लगे तो ये भी इस बात के संकेत होते हैं की वो झूठ बोल रहा है। हालांकि कुछ लोगों को झूठ बोलने में महारत हासिल होती है। कोई भी व्यक्ति आसानी से उन्हें झूठ बोलते हुए नहीं पकड़ पाता है। क्यूंकि उनकी अभिनय क्षमता शानदार होती है।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment